Dhanbad : जिले के राजगंज में शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा पश्चिम बंगाल से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही दो गाड़ियों के बीच हुआ. जानकारी के अनुसार, देर रात राजगंज, दलुडीह के पास सिक्स लेन पर खड़े एक ट्रक से दो गाड़ियां जा टकरायीं. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा और आगे की कार्रवाई की जा रही है.