धनबाद : मायुम धनबाद कोयलांचल शाखा, धनबाद ने अपने दो दिवसीय द्वितीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर श्री श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्तिमंदिर धनबाद के संयुक्त तत्वाधान में श्री भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति” के सहयोग से पंजीकरण के हिसाब से दिव्यंगों की भीड़ एवं जरुरत को देखते हुए शाखा ने शिविर को लगातार तीसरे दिन भी जारी रखने का निर्णय लिया।
जिसके तहत 9, 10 एवं 11 फ़रवरी 2025 को शक्ति मंदिर जोड़ाफाटक, धनबाद में शिविर लगाया गया। जिसमे दूर-दूर से आये दिव्यंगों को हाँथ, पैर, कैलीपर्स, कान की मशीन, बैशाखी, व्हीलचेयर, इत्यादि पुर्णतः निःशुल्क बाँटा गया।
कुल 177 दिव्यांगों को सेवा दी गयी
इस शिविर का उद्घाटन 9 फ़रवरी 2025 को मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्र अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर,अरुण गुप्ता, अजय तायल,विकाश पटवारी,धनबाद कोयलांचल शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, शक्ति मंदिर कमिटी अध्यक्ष एस पी सौंधी व अन्य सभी अतिथियों द्वारा कर लाभार्थियों को सुरेन्द्र भट्टर व अन्य अतिथियों के हांथो व्हीलचेयर, वैशाखी, कान की मशीने बंटवाई गयी और साथ ही हाँथ-पैर के दिव्यांगों को उनके हाँथ-पैर की नापी लेकर उन्हें 10 एवं 11 फ़रवरी को लगवाया गया। शिविर में कुल 177 दिव्यंगों (जिसमे से 9 फ़रवरी को 67, 10 फ़रवरी को 102 एवं 11 फ़रवरी को 8 दिव्यांगों) को सेवा दी गयी।
ये थे मौजूद
इस शिविर को सफल बनाने हेतु मायुम राष्ट्र अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर, झारखण्ड प्रान्त अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महामंत्री सार्थक अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय तायल, सहायक मंत्री विकास पटवारी, प्रांतीय संयोजक सुभाष लिखमानिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीन गोयल, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, विवेक लिल्हा, धनबाद कोयलांचल शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक शुभम मित्तल, अंकित कथूरिया, उपाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी अधिवक्ता, संजय अग्रवाल,सचिव सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राधा कथूरिया व अन्य मंच सदस्य, शक्ति मंदिर कमिटी अध्यक्ष एस पी सौंधी, अरुण कुमार भंडारी, सुरेन्द्र पाल अरोड़ा व अन्य सदस्य, श्री भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति के सदस्य प्रभाष कुमार अग्रवाल, रितेश पटवारी व अन्य सभी सहयोगीगण एवं समाजबंधूगण उपस्थित रहें।