25वीं सीनियर डिवीजन वालीबॉल लीग चैंपियनशिप शुरू


उद्घाटन मैच M. P. L स्पोर्ट्स क्लब निरसा जीता

Dhanbad : धनबाद जिला वालीबाल संघ के तत्वाधान में वॉलीबॉल स्टेडियम हीरापुर में आज से 25 वे सीनियर डिवीजन स्वर्गीय विजन बरारी एवं स्वर्गीय अनारकली देवी पुरुष एवं महिला वालीबॉल लीग चैंपियनशिप का शुभ आरंभ वॉलीबॉल स्टेडियम में हुआ सीनियर लीग चैंपियनशिप का उद्घाटन वालीबाल संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं वॉलीबॉल को सर्विस कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया आज ही के दिन 9 फरवरी 1895 को विलियम जॉर्ज मॉर्गन वॉलीबॉल के इन्वेंटर ने मिंटो नेट से वॉलीबॉल का नामकरण हुआ आज पूरे विश्व में वॉलीबॉल दिवस के रूप में मनाया जाता है 5 सेट का उद्घाटन मुकाबला M. P. L स्पोर्ट्स क्लब निरसा ने आईआईटी आईएसएम धनबाद को 25-18, 25-27, 25-21, 25-23 से हराया द महिलाओं के मुकाबले में वालीबॉल कोचिंग सेंटर ने आईआईटी आईएसएम धनबाद को 24 -26, 25-20, 2523,25-21 से हराया लाइट कम होने के कारण दूसरा लीग मुकाबला नहीं हो पाया 10 फरवरी को अपराहन 3:00 बजे से वॉलीबॉल स्टेडियम में दो मुकाबले पुरुष एवं दो मुकाबले महिलाओं के खेले जाएंगे

उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से महासचिव सूरज प्रकाश लाल एसएम हाशमी प्रमोद कपूर जुबेर आलम जितेन कुमार राघव कुमार रश्मि अब्दुल रहमान नीरज कुमार रोहित कुमार मित्तल सनी यादव अमन यादव हर्ष भारद्वाज उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.