Dhanbad : धनबाद जिला वालीबाल संघ एवं वालीबॉल कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी के 163 जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ एवं चार टीमों के बीच नॉकआउट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें सुबह 7:00 वॉलीबॉल स्टेडियम से रणधीर वर्मा चौक पूजा टॉकीज कंबाइंड बिल्डिंग गोल्फ ग्राउंड होते हुए क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन हुआ था।
दौड़ के विजेता बने हर्ष भारद्वाज
दौड़ के विजेता बने हर्ष भारद्वाज, दूसरा स्थान राहुल कुमार सिंह, तीसरा स्थान गौरव दत्त बने। वही वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर ने आईआईटी आईएसएम को कड़ी संघर्ष में 24-26, 25-20, 25-23, 27-25, हराकर स्वामी विवेकानंद विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया। वॉलीबॉल टूर्नामेंट कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। इसके पूर्व स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने स्वामी जी के तस्वीर पर माल्या अर्पण कर श्रद्धा सुमन नमन किया। साथ ही साथ टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने श्रद्धा सुमन स्वामी जी के तस्वीर में पुष्प अर्पित किया। साथी साथ जयंती के अवसर पर एक बड़ा सा केक काटकर जयंती को धूमधाम से मनाया।
क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेता उपविजेता तीसरे स्थान के एथलीट को ट्रॉफी से सम्मानित
वही पुरस्कार वितरण समारोह में धनबाद जिला वालीबाल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर ने क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेता उपविजेता एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले एथलीट को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वही महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट के विजेता वालीबॉल कोचिंग सेंटर को स्वामी विवेकानंद विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ये थे मौजूद : पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से जितेन कुमार पंकज कुमार सिंह, अब्दुल रहमान, राघव, रश्मि, जीत कुमार विश्वकर्मा, सुमन कुमार, शिवम कुमार, रोहित कुमार, गौरव कुमार, ऋषि रितिका, तनुश्री, लक्ष्मी, प्रतीक्षा, तान्या, राजनंदनी, प्रियंका, तनु, कृष्णा उपस्थित थे