मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने पर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

मैय्या सम्मान योजना

Dhanbad :
धनबाद में मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने पर महिलाओं ने बुधवार को अंचल कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. 

वोट लेने में समय है, पैसा देने में नहीं

महिलाओं ने कहा है कि वोट लेने के समय ले लिया, अब मंईयां सम्मान के पैसे नहीं दे रहे हैं. महिलाओं ने दावा किया कि उन्होंने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरा है. आंगनबाड़ी में भी सभी कागजात दिए थे. साइबर कैफे में भी सभी कागजात को ऑनलाइन अपलोड करवाया था. बावजूद इसके योजना का लाभ आज तक नहीं मिला. 

महिलाओं ने कहा सीओ नहीं आते कार्यालय

उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से कार्यालय में सीओ नहीं आये हैं और फॉर्म की स्थिति जानने का जिम्मा जिस कर्मी को दिया गया है, वह भी कार्यालय से नदारद है. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तो वे आंदोलन करेंगी.

प्रखंड और अंचल कार्यालय के लगा रहे है चक्कर

महिलाओं ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महीनों से प्रखंड और अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि अलग-अलग पंचायतों एवं वार्डों की दर्जनों महिलाएं आतीं हैं और कार्यालय से निराश होकर लौट जातीं हैं. इनका कहना है कि सरकार ने लाखों महिलाओं के अकाउंट में 5 किस्तें भेज दी, उनके अकाउंट में अब तक पैसे नहीं आए.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.