अवैध उत्खनन को लेकर चले पत्थर-गोली-बम, चार ग्रामीण जख्मी


Dhanbad : धनबाद के रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर कुम्हार टोला व आरके माइनिंग आउटसोर्सिंग परियोजना के बीच शुक्रवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान हो गया। इससे बस्ती के आसपास की जमीन में कई स्थानों में दरारें पड़ गई। ग्रामीणों का कहना था कि अवैध खनन के कारण घटना घटी है। इससे आक्रोशित ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर निकल गए।

ग्रामीणों ने थाना के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों ने वहां पड़े कुछ कोयले में आग लगा दी। इसके बाद वे थाना पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया। वे अवैध खनन को बंद कराने तथा विस्थापन की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर भेज दिया। ग्रामीण इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे और धरना की शक्ल में बैठ गए।

दो गुटों के बीच हिंसक भिड़ंत

 शाम की मामला फिर गरम हो गया। ग्रामीणों के दो गुटों के बीच हिंसक भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते पत्थर चलने लगे। फिर फायरिंग और बमबाजी होने लगी। घटना में चार लोगों के जख्मी होने की खबर है। एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस समेत बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस ने खोखा या बम मिलने की सूचना का किया इनकार 

पुलिस ने घटनास्थल में खोखे या बम के अवशेष मिलने से इनकार किया। कुम्हार टोला फिलहाल पुलिस छावनी में तब्दील है। इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को आवेदन देकर अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की है।

अवैध कोयला कारोबार के कारण

टोले की महिलाओं का कहना था कि कोयले के अवैध कारोबारियों के कारण भू-धंसान हुआ है। कुम्हार टोला में खतरा मंडरा रहा है। गांव के समीप बीसीसीएल आउटसोर्सिंग परियोजना चला रही है। वहां बीसीसीएल एवं सीआईएसएफ की मिलीभगत से अवैध उत्खनन हो रहा है। रोजाना ट्रकों में अवैध कोयला भरकर बाहर की मंडियों या ईंट भट्ठों में भेजा जा रहा है। अवैध खनन से ग्रामीणों को समस्या हो रही है। महिलाओं को खुले में शौच जाने में परेशानी होती है। इसे लेकर लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है। विस्थापन व रोजगार की मांग की जा रही है, लेकिन प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

रामकनाली ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने कहा कि दो मोहल्लों के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई है। इसमें दो लोग जख्मी हुए। फायरिंग व बमबाजी से जुड़ा कोई साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.