बच्चे स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श माने: सुमन्त कुमार मिश्र
धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा विवेकानंद जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई जिसमें राजकमल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्र ने यह कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से समय-समय पर बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। साथ ही, ऐसे बच्चे अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं। बच्चे स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श माने।
15 स्कूलों के 150 बच्चों ने लिया हिस्सा
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड कोयला नगर (जुबली पार्क) में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर धनबाद स्थित 15 स्कूलों के 150 बच्चों के लिए बहुविकल्पीय(MCQ) , चित्रकला , भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद से प्रश्नोत्तरी कनिष्ठ वर्ग में समृद्ध कुमार द्वितीय स्थान और कुणाल मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग के प्रत्यूष हर्ष ने द्वितीय स्थान ,
चित्रकला प्रतियोगिता में
प्रियांशु चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वहीं सामूहिक क्विज प्रतियोगिता में कृष पाठक और सौरभ नारायण को तृतीय स्थान मिला।
इन्होंने दी बधाई
इस उपलब्धि पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव कुमार अग्रवाल, सहसचिव दीपक रुइया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल ,समिति के अन्य सदस्य, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्र, उपप्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार एवं छंदा बनर्जी ने विजेताओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।