धनबाद मंडल में रेलवे की नई पहल: रीचुघुटा-बेन्दि तीसरी रेललाईन और ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड पर स्पीड ट्रायल एवं सीआरएस निरीक्षण

Train

धनबाद
: धनबाद मंडल के रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पतरातू-सोननगर तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत धनबाद मंडल के 20.55 किमी लंबे नई तीसरी रेल लाइन रीचुघुटा-बेन्दि रेलखंड का निरीक्षण 09 जनवरी 2025 को और धनबाद मंडल के रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत 07 किमी लंबे नव-दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड का निरीक्षण 10 जनवरी 2025 को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा किया जाएगा।
इसे भी पढ़े : प्रेमी की हुई जमकर पिटाई, प्रेमिका बोली मेरी मर्जी के खिलाफ हुई थी शादी

अपील : रेलवे लाइन से दूर रहें

इस अवसर पर विशेष ट्रेन द्वारा रेलखंड पर तीव्र गति से स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। इसलिए, रेलवे ने यात्रियों और आम जनता से अपील की है कि वे रेलवे लाइन से दूर रहें और समपार फाटकों को पार करते समय विशेष सावधानी रखें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.