धनबाद में प्राकृतिक चिकित्सा उपचार शिविर का हुआ समापन


Dhanbad :
धनबाद की धरती पर पुराना बाजार स्थित शंभू धर्मशाला में पवित्रम सेवा परिवार द्वारा आयोजित 6 दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर का शुभारम्भ 7 जनवरी को शाम 6 बजे धनबाद के सांसद ढुल्लु महतो के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया था, आज विधायक राज सिन्हा के हाथो हुआ समापन।

 जिसमे धनबाद के कई समाजसेवी, विशिष्ट लोग शामिल हुए डॉक्टर ओमप्रकाश अग्रवाल, बी.सी.सी.ल डायरेक्टर संजय सिंह, मुरली पोद्दार, हरिराम गुप्ता, सीएमए संजय भरतिया, अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष किशन बीरु संघयी,ISM के प्रोफेसर उपेंद्र नाथ सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंघल, राकेश खंडेलवाल, अशोक दूबे, किरण सिन्हा, सीमा मित्तल,राशि गुप्ता, अनीता डोकनिया,भारति दूबे, आलोक डोकनिया, अजय भरतिया,मोहित गुप्ता,विन्ध्यशारी प्रसाद,SSLNT की प्राधापीका,पवित्रम मातृशक्ति की अनेक बहने एवं अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

पवित्रम सेवा परिवार करती हैं घायल, बीमार गोवंश की सेवा

पवित्रम सेवा परिवार पिछले कई वर्षो से घायल, बीमार गोवंश की सेवा -चिकित्सा, गांव गांव में जैविक खेती एवं गौत्पादों का निःशुल्क प्रशिक्षण, आरोग्य, पर्यावरण, शिक्षा के लिए कार्य कर रहा है, इस शिविर में धनबाद शहर के आलावा बाहर से भी हरियाणा,उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि राज्यों से भी लोग भाग लेने आये है, इस शिविर का उद्देश्य आहार एवं जीवन-शैली को ठीक करते हुए प्राकृतिक चिकित्सा पद्द्तियो के माध्यम से साध्य एवं असाध्य सभी रोगों को ठीक करना था, जो लोग भाग लिए उन सबने बहुत लाभ महसूस किया


शिविर में प्रतिदिन शाम को ओपीडी की थी व्यवस्था

 इस शिविर में प्रतिदिन शाम को ओपीडी की भी व्यवस्था की गयी थी , जो पूर्णतः निःशुल्क थी , प्रतिदिन बी.पी, सुगर आदि जाँच की भी व्यवस्था निःशुल्क की गयी थी,पवित्रम  सेवा परिवार स्कूलों एवं कालेजों में भी जाकर विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चों के बीच आरोग्य के प्रति जागरूकता फैला रहा है, इस शिविर में पवित्रम सेवा परिवार के आलावा अनेक संस्थायो के सदस्यों ने भी अपना सक्रिय योगदान दिया , आने वाले दिनों में ऐसे शिविर धनबाद के आलावा अन्य शहरों में भी करने की योजना है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.