मंईयां सम्मान योजना का साइट बंद, सीओ ऑफिस के बाहर चिपका है नोटिस

मईया सम्मान योजना
मंईयां सम्मान योजना 

Dhanbad : महिला सम्मान योजना के लिए पिछले 17 दिनों से जिले की महिलाएं लगातार सीओ ऑफिस के चक्कर काट रही हैं। कई महिलाएं नया आवेदन जमा करने के लिए भी सीओ ऑफिस जा रही हैं। महिलाओं का कहना है कि आवेदन जमा करने के बाद भी उनके खाते में पैसा नहीं आ रहा है। इस बारे में जानकारी लेने के लिए वे रोजाना सीओ कार्यालय जाती हैं लेकिन निराश होकर लौटती हैं। कुछ दिन पहले महिला सम्मान योजना की वेबसाइट बंद होने पर महिलाओं ने सीओ कार्यालय में हंगामा भी किया था और वहां लगे पोस्टर आदि फाड़ दिए थे। धनबाद सीओ ऑफिस में कर्मचारियों ने एक नोटिस चिपकाया है जिसमें बताया गया है कि योजना की वेबसाइट बंद है। प्रज्ञा केंद्र और राज्य सरकार के बीच 31 दिसंबर 2024 को हुए समझौते के बाद से यह वेबसाइट बंद है। राज्य सरकार ने महिला सम्मान योजना की अगली किस्त सीधे बैंक खातों में भेजने का निर्देश दिया है, लेकिन अधिकारी कह रहे हैं कि उन्हें इस बारे में मुख्यालय से कोई दिशानिर्देश नहीं मिले हैं।

सीओ कार्यालय से निराश लौट रही महिलाएं

 उदासीनता के आलम में सभी महिलाओं ने कहा कि बीडियों का कहना है कि सरकार की ओर से जो योजना बनाई जाती है उसका लाभ मिलना चाहिए। लेकिन यहां तो महिलाओं को भटकना पड़ रहा है। कई महिलाओं ने कहा कि पहले प्रज्ञा केंद्र से आवेदन जमा किया गया था। लेकिन अब प्रज्ञा केंद्र का करार खत्म हो गया है। ऐसे में महिलाएं नहीं जानती कि अब आवेदन कहां और कैसे जमा करें। कहीं कोई नहीं सुन रहा, अधिकारी कहते हैं मुख्यालय से गाइडलाइन नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें - धनबाद में मंईयां सम्मान योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, 2257 महिलाओं के बैंक खाते डुप्लीकेट

आवेदनों की अपलोडिंग व पुराने की जांच बंद

सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने 17 दिन पहले ही झारनेट पर मंईयां सम्मान योजना का अपना पोर्टल लांच किया। लेकिन, सीओ और बीडीओ का पासवर्ड जेनरेट नहीं होने के कारण साइट बंद है। महिलाओं के नए आवेदनों की अपलोडिंग ठप है। साइट नहीं खुलने से पुराने आवदनों की जांच भी नहीं हो पा रही है। सीओ ऑफिस में कई महिलाओं ने बताया कि आवेदन जमा नहीं होने व साइट बंद रहने के कारण योजना की राशि नहीं आने से परेशान हैं। हर दिन सीओ कार्यालय से लौट जा रही हैं। आवेदन जमा करने के लिए आकर लौट रहे हैं।

इसे भी पढ़ें - करमदाह मेला देख वापस लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

कई बार लगा चुके हैं चक्कर

महिलाएं धनबाद सीओ कार्यालय में मंईंयां सम्मान योजना का फॉर्म जमा करने आई हैं। लेकिन साइट बंद रहने से आवेदन जमा नहीं हो पाया।

कई महिलाओं ने कहा कि मंईया सम्मान योजना के लिए आवेदन प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन जमा किया। कहा कि 3 महीने से सीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। अब साइट बंद होने का बहाना है।

सीओ-बीडीओ के पासवर्ड से ही खुलता है नया पोर्टल

समाजिक सुरक्षा कोषांग झारखंड ने मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने को कई बदलाव किए है। विभाग द्वारा लांच नए पोर्टल का साइट सीओ और बीडीओ के लॉगिन से ही खुलेगा। सीओ, बीडीओ का अपना-अपना पासवर्ड होगा। पासवर्ड डालते ही ओटीपी आएगा। इसके बाद साइट खुलेगी। तब नया आवेदन अपलोड व पुराने आवेदन की जांच संभव है। 

पासवर्ड मिलते ही डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में कैसे राशि ट्रांसफर

समाजिक सुरक्षा कोषांग के सह निदेशक नियाज अहमद ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग झारखंड ने 5-6 दिन पहले ही झारनेट पर मंईंया सम्मान योजना का अपना पोर्टल लांच किया। लेकिन, सीओ और बीडीओ का पासवर्ड जेनरेट नहीं होने के कारण साइट बंद है। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ-सीओ का पासवर्ड शनिवार तक जेनरेट हो जाएगा। इसके बाद साइट फंक्शन में आ जाएगा। इसके बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में कैसे राशि ट्रांसफर होना है इसको लेकर मुख्यालय से कोई गाइडलाइन नहीं आया है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.