Latehar : लातेहार पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इनामी नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया है। गारू पुलिस ने गारू प्रखंड के विभिन्न मुख्य चौक-चौराहों पर हार्डकोर इनामी नक्सलियों के पोस्टर चिपकाए हैं। इन पोस्टरों में नक्सलियों की तस्वीरें और उन पर घोषित इनाम की जानकारी दी गई है।प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे इन नक्सलियों के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, सूचना के आधार पर गिरफ्तारी होने पर मुखबिर को उचित इनाम राशि प्रदान की जाएगी।
जिले में सक्रिय प्रमुख नक्सलियों में मनीष यादव 5 लाख इनाम, सुखलाल बृजिया 5 लाख इनाम, कुंदन खरवार 10 लाख इनाम, मृत्युंजय भुइया 10 लाख इनाम और रविंद्र गंझु 15 लाख इनाम शामिल हैं। लातेहार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि ये नक्सली स्वयं आत्मसमर्पण करते हैं, तो इनाम की राशि उन्हे प्रदान की जाएगी।
थाना प्रभारी पारसमणि ने नक्सलियों से अपील की है कि वे हिंसा का मार्ग छोड़कर आत्मसमर्पण करें और सामान्य जीवन जीएं। उन्होंने कहा, "जंगल में भटकने के बजाय, आत्मसमर्पण नीति के तहत समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर एक बेहतर जीवन व्यतीत करें।"