Palamu : पलामू में एक बर्थडे पार्टी में गोलीबारी हुई, जिसमें पांडेय गिरोह से जुड़े दो अपराधी, दीपक साव और भरत पांडेय, की हत्या कर दी गई। इस घटना में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
यह घटना रविवार देर रात चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि दीपक और भरत पांडेय चैनपुर के गरदा में एक मौसेरे भाई के बच्चे के बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। अपराधियों ने घर का दरवाजा खोलकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई ।
इसे भी पढ़े ट्रक और कर में टक्कर बाल बाल बचे डॉक्टर
पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक रामगढ़ के पांडेय गिरोह से जुड़े थे, लेकिन बाद में उन्होंने अलग गिरोह बना लिया था। भरत पांडेय 22 दिसंबर को जेल से बाहर निकला था। दीपक और भरत पर रामगढ़, हजारीबाग, राँची में कई मामले दर्ज हैं।