धनबाद: यात्री सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन के लिए धनबाद एवं कोयम्बत्तूर के मध्य जल्द ही एक स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। रेलवे बोर्ड द्वारा धनबाद- कोयम्बत्तूर के मध्य गाड़ी संख्या 03679/80 धनबाद- कोयम्बत्तुर- धनबाद स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी गई है। इस ट्रेन के परिचालन से वेल्लोर में इलाज कराने आने जाने वाले मरीजों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। इस ट्रेन की समय सारणी जल्द ही जारी की जाएगी।
धनबाद कोयम्बत्तुर स्पेशल ट्रेन को मिली मंजूरी, वेल्लोर इलाज कराने वाले मरीजों को मिलेगा लाभ
0
January 06, 2025
धनबाद: यात्री सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन के लिए धनबाद एवं कोयम्बत्तूर के मध्य जल्द ही एक स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। रेलवे बोर्ड द्वारा धनबाद- कोयम्बत्तूर के मध्य गाड़ी संख्या 03679/80 धनबाद- कोयम्बत्तुर- धनबाद स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी गई है। इस ट्रेन के परिचालन से वेल्लोर में इलाज कराने आने जाने वाले मरीजों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। इस ट्रेन की समय सारणी जल्द ही जारी की जाएगी।