Koderma : तिलैया थाना अंतर्गत झुमरी तालाब के समीप रविवार को ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई. हालांकि इस दौरान ट्रक चालक व कार में सवार सभी लोग पूरी तरीके से सुरक्षित हैं. बताया जाता है कि कोडरमा सदर अस्पताल के डॉक्टर परिमल तारा अपने कार टाटा नेक्सॉन जेच 12 पी 2814 से तिलैया से कोडरमा सदर अस्पताल जा रहे थे. पास लेने के दौरान ट्रक जेच 10बीएस 0280 ने पीछे से टक्कर मारी जिसके कारण कार घूम गया. कार के दाहिने साइड ट्रक के चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही तिलैया थाना के पुलिस पहुंची और सड़क को क्लियर करवाया.
ट्रक और कार के बीच टक्कर, बाल बाल बचे डॉक्टर
0
January 05, 2025
Koderma : तिलैया थाना अंतर्गत झुमरी तालाब के समीप रविवार को ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई. हालांकि इस दौरान ट्रक चालक व कार में सवार सभी लोग पूरी तरीके से सुरक्षित हैं. बताया जाता है कि कोडरमा सदर अस्पताल के डॉक्टर परिमल तारा अपने कार टाटा नेक्सॉन जेच 12 पी 2814 से तिलैया से कोडरमा सदर अस्पताल जा रहे थे. पास लेने के दौरान ट्रक जेच 10बीएस 0280 ने पीछे से टक्कर मारी जिसके कारण कार घूम गया. कार के दाहिने साइड ट्रक के चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही तिलैया थाना के पुलिस पहुंची और सड़क को क्लियर करवाया.
Tags