Dhanbad : गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, झारखंड सशस्त्र पुलिस - 3 गोविंदपुर, जिला सशस्त्र बल (पुरुष), जिला सशस्त्र बल (महिला), गृह रक्षक वाहिनी, एनसीसी (बॉयज), एनसीसी (गर्ल्स) तथा स्काउट एवं गाइड के प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया।
परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सीआईएसफ को उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने प्रथम पुरस्कार, एनसीसी बॉयज को वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने द्वितीय एवं स्काउट एंड गाइड को ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।
उत्पाद विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई।
जिसमें उत्पाद विभाग, टाटा स्टील जामाडोबा, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग, समाज कल्याण, डीआरडीए, आपूर्ति, परिवहन, गव्य, पीएचडी, नगर निगम, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), सहकारिता, अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम), सामाजिक सुरक्षा, वन विभाग, भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड तथा उद्योग केन्द्र द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। इसमें उत्पाद विभाग की झांकी को प्रथम, आपूर्ति को द्वितीय एवं जिला परिवहन कार्यालय की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने उत्पाद विभाग को, उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए आपूर्ति विभाग को तथा उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिला परिवहन कार्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।
उपायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट व आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने कलेक्ट्रेट व अपने आवासीय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने पुलिस लाइन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने मिश्रित भवन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने अनुमंडल कार्यालय (पुराना समाहरणालय) परिसर व रेड क्रॉस भवन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने गांधी सेवा सदन, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने नगर निगम कार्यालय, एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो ने एलआरडीसी कार्यालय तथा जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने परिवहन कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया।