सेंट्रल अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप, युवकों ने की जमकर तोड़फोड़

केंद्रीय अस्पताल धनबाद

Dhanbad :
सेंट्रल अस्पताल के इमरजेंसी में बुधवार शाम युवकों ने जमकर हंगामा किया। इमरजेंसी में तोड़फोड़ और सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई भी की।
नशे में धुत युवकों ने किया हंगामा
जानकारी के अनुसार शाम लगभग 7 बजे कुछ युवक एक युवक को बेहोशी की हालत में लेकर पहुंचे। चिकित्सक और कर्मचारी युवक के इलाज में जुट गए।

इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया

 लेकिन नशे में धुत युवकों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। ऑक्सीजन नहीं रहने की बात कहते हुए हंगामा करने लगे। किसी तरह युवकों को शांत कराया गया। कुछ ही देर में और 15-20 युवकों की टोली अस्पताल पहुंची और तोड़फोड़ शुरू कर दिया। इमरजेंसी में रखा कंप्यूटर, बेड, दरवाजे के शीशे तोड़ दिए। 

अस्पताल के सीएमएस डॉ वंदना ने दी जानकारी

अस्पताल प्रबंधन ने सूचना सीआईएसएफ को दी गई। सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम अस्पताल पहुंची इससे पहले युवक मरीज को लेकर अस्पताल से भाग निकले। कर्मचारियों ने बताया कि सभी युवकों ने शराब पी रखी थी और चिकित्सक के साथ कर्मचारियों को मारने के लिए स्लाईन स्टैंड तक उठा लिया। मौजूद चिकित्सक और कर्मचारी भी भाग गए।

सीसीटीवी से की गई नशे में धुत युवकों की पहचान

 अस्पताल के सीएमएस डॉ वंदना ने बताया कि घटना के विरुद्ध सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की गई है। नशे में धुत युवकों की पहचान सीसीटीवी से की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.