धनबाद : धनबाद में आधी सर्दी गुजर जाने के बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए स्वेटर मिले हैं। यह जानकारी अंचल कार्यालय में पहुंची सेविका द्वारा दी गई है। इससे पहले क्षेत्र के लोगों ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए स्वेटर की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें : धनबाद के बरवाअड्डा में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, सात लोग घायल
अब स्वेटर मिलने से आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को सर्दी से बचाने में मदद मिलेगी। सेविका ने बताया कि स्वेटर का वितरण जल्द ही किया जाएगा। इससे आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों को लाभ होगा।
इस बीच, क्षेत्र के लोगों ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वेटर की देरी से आने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि सर्दी का मौसम लगभग खत्म होने वाला है, और अब स्वेटर मिलने से इसका कोई फायदा नहीं होगा।