A-student-of-Birsa-College-in-Khunti-committed-suicide-by-hanging-himself
Khunti : बिरसा कॉलेज के 20 वर्षीय छात्र सुनील मुंडू ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह खूंटी शहर के लोबिन बगान रोड नंबर दो में रहता था और बिरसा कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहा था।
पिता ने सुनाई आपबीती
सुनील के पिता जोसेफ मुंडू ने बताया कि उनका पुत्र घर में हमेशा गुमसुम रहता था और परिवार के सदस्यों से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे वह घर में अकेला था, और अपराह्न लगभग डेढ़ बजे उसकी बहन सुषाना ने उसे फांसी के फंदे से लटकते हुए पाया।
इसे भी पढ़े: कारू यादव गिरफ्तार
सुषाना ने शोर मचाया, और लोग जुटकर दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। उन्होंने सुनील को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुनील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।