breaking news कतरास के जोगता थाना क्षेत्र के नया मोड़ पर ट्रक संख्या जे एच 10 बी वाय-8601 नंबर के ट्रक के चपेट में आने से घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल की पहचान मनसा बाउरी नामक बी सी सी एल कर्मी के रूप में पहचान हुई, जिसको जोगता पुलिस ने अस्पताल भेज दिया,बताया जा रहा है कि उक्त कर्मी सिजुआ क्षेत्र के मुडीडीह कोलियरी में गार्ड के रूप में कार्यरत था ,जो छाता बाद का निवासी बताया जा रहा है,जोगता पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया,घटना की सूचना पाकर तेतुलमारी व जोगता पुलिस मौके पर पहुची,स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों की सहयोग से ट्रक को पकड़ा गया,भीड़ को देख कर चालक फरार हो गए।
#accident #dhanbad #RoadAccident #police #dhanbadnews