धनबाद में गर्भवती महिला की मौत के बाद हंगामा: अस्पताल में तोड़फोड़, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप


Dhanbad :
धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल बिल्डिंग के समीप साधना अस्पताल में गुरुवार की सुबह एक गर्भवती महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. महिला के परिजन में अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि लटानी बरवाटॉड निवासी साजिया खातून को डिलीवरी के लिए परिजन ने बुधवार की शाम साधना अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां बुधवार की देर शाम गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गए. वही गुरुवार की अहले सुबह महिला की भी मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन उग्र हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. मृतक महिला के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सरायढेला पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुँची और मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.