धनबाद : डी ए वी पब्लिक स्कूल अलकुसा में मंगलवार को दादा-दादी दिवस के आयोजन पर नर्सरी से 2 तक के बच्चों के दादा - दादी ने भाग लिया तथा विभिन्न प्रकार के खेलों में अपने दादा-दादी का हौसला बढ़ाते हुए खेलों का आनंद लिया। बैलून खेल में साक्षी कुमारी के दादाजी, बैग पैकिंग खेल में अदिति तथा दिव्यांश के दादा-दादी, बाॅल बैलेंसिंग खेल में श्लोक की दादी एवं अनमोल के दादाजी तथा बॉल इन बास्केट में अभिदेव के दादा - दादी विजयी हुए । विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दादा - दादी के हाथों द्वीप प्रज्वलित कर की गई । कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती वंदना झा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभागी बनने तथा अपने शारीरिक एवं मानसिक विकास करने के उत्तम संदेश दिये ।
विद्यालय के प्राचार्य श्री एस मोदक ने बताया कि बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के त्योहारों से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय परिवार बच्चों में त्योहार से संबंधित जानकारियां देने में अपना योगदान देती है तथा इसके बीच सभी अभिभावक से मेल-जोल बढ़ाकर उनके सलाह, विचार- विमर्श की जानकारी लेते हुए अपने विद्यालय के अनुशासन व्यवस्था में परिवर्तन भी करते रहती है । प्राचार्य महोदय ने अभिभावक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त समय में से विद्यालय के लिए समय निकालकर यहां उपस्थित हुए हैं जिसके लिए तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करते हैं तथा प्रत्येक आयोजन में उनके आने की इच्छा भी रखते हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक ए मिश्रा, एस के साहा, चंदन सिंह, रोहित सिंह, डी के श्रीवास्तव, खुशबू गर्ग, प्रीति दास, अपर्णा मिश्रा, गीतांजलि गुप्ता, श्वेता सिंहा, श्वेता कुमारी एवं अन्य शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
बच्चों के अभिभावक ने कहा - विद्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके बच्चों की प्रतिभा को देखना तथा उनके उत्साह में शामिल होना उनके लिए गौरव की बात है । विद्यालय के द्वारा आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम में वे अवश्य आते हैं तथा विद्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का आनंद लेते हैं ।