धनबाद- हिंदी दिवस के अवसर पर बगौरा- सीवान (बिहार) के प्रतिष्ठित साहित्य संस्थान ‘प्रांति इंडिया एण्ड कंपनी’ द्वारा 10 जनवरी 2025 को वाराणसी में वार्षिकोत्स पर साहित्य साम्मान का आयोजन किया गया है। जिसके दिए पूरे देश से 111 साहित्यकारों को चुना गया है। साथ ही 51 साहित्य कारों को उनकी पुस्तक के लिए चाँदी का सिक्का प्रदान किया जाएगा।
इस सम्मान कार्यक्रम के तहत झारखण्ड धनबाद के निवासी धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक शाखा की सेवानिवृत्त हिन्दी शिक्षिका श्रीमती पूनम लता को हिंदी साहित्य के क्षेत्र उत्कृष्ट योगदान देने के लिए ‘प्रांति इंडिया साहित्य सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि इनके द्वारा रचित एकल पुस्तक ‘बदलते परिदृश्य में ‘हिन्दी’ तथा ‘ऋणशोध’ कहानी इंकजोन पब्लिकेशन तथा वैदिक पब्लिकेशन के द्वारा प्रकाशित हो चुकी है। इसके पूर्व हरिद्वार में शैक्षिक समागम कार्यक्रम के तहत साहित्यिक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। ‘साहित्य सरोवर’ एवं ‘शब्दों की आत्मा’नियमित रूप से इनकी रचनाएँ छपती हैं। साथ ही कई पत्रिकाओं में इनकी रचनाएँ छप चुकी हैं। इसके अतिरिक्त कई साझा संकलन के लिए इन्हें सह लेखिका के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।