Dhanbad : डीएवी. सीएमसी. नई दिल्ली के तत्वावधान में नई दिल्ली, नोएडा एवं गाजियाबाद में आयोजित डीएवी.नेशनल स्पोर्ट्स के राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए डीएवी. पब्लिक स्कूल अलकुसा, धनबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक हासिल किये ।
रोलर स्केटिंग में अनिकेत प्रताप सिंह ने जिला, राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य, रजत एवं स्वर्ण पदक तथा धनबाद जिला एवं झारखंड राज्य के बेस्ट प्लेयर अवार्ड, ताइक्वांडो में रिया सिंह ने जिला एवं राजकीय स्तर पर स्वर्ण पदक तथा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक, मुस्कान कुमारी एवं आदित्य सोरेन ने जिला स्तर पर स्वर्ण पदक, साक्षी पांडे ने कुश्ती में जिला, राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किये ।
विद्यार्थियों के शानदार उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री एस मोदक ने कहा कि हमारे विद्यालय के खिलाड़ी खेलकूद के क्षेत्र में राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। साथ ही प्राचार्य ने भविष्य में अधिक से अधिक सफलता अर्जित करने के लिए खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास जारी रखने की सलाह दी।
विद्यालय की उपलब्धि पर प्राचार्य श्री एस मोदक ,खेल शिक्षिका सरिता कुमारी, एस साहा, ए के मिश्रा, रिंकू चतुर्वेदी, अशोक कुमार, के के मेहता, एफ के पांडे, इला घोष, सांतना कौर, संजय जायसवाल,एन प्रजापति सहित सभी शिक्षकों ने भी खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।