Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, राजगंज निवासी पिता-पुत्र सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है.