गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने एक घर सहित तीन ठिकानों पर रेड की और अवैध हथियार बरामद किए। इस कार्रवाई में तीन आरोपी, पवन कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार और राजु कुमार को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी भवनाथपुर के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बरामद किए गए हथियारों में एक देशी नाली बंदूक, दो देशी कट्टे (7 राउंड और 6 राउंड के), एक गोली और एक मोबाइल फोन शामिल हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि आरोपी अपने पास अवैध हथियार रखे हुए हैं।
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। बरामद हथियार गढ़वा से ही खरीदे गए थे। पुलिस अब तस्कर की तलाश में जुट गई है।