केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने 3 वर्षों में 7 हजार कंबल का किया वितरण


Dhanbad : धनबाद के जाने-माने समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन जरूरतमंदों को करते हैं। सेवा चाहे वह पुराना बर्ष का विदाई हो या नया वर्ष का स्वागत,संस्था के मीडिया प्रभारी ने बताया की केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था 16 अक्टूबर 2021 से जरूरतमंदों के बीच एसएनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद में एक टाइम का भोजन प्रतिदिन का सेवा करते आ रहे हैं। 



और साथ ही साथ संस्था ने प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा में इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए CS-40 कोचिंग क्लासेस चलाते हैं संस्था ने इसके अलावा भविष्य मे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य जैसे स्वास्थ्य,पर्यावरण एवं पेयजल क्षेत्र में कार्य करने का इरादा रखता है। संस्था की ओर से पिछले तीन वर्षों में सात हजार (7000) कंबल का वितरण कर चुकी है तथा कई हेल्थ कैंप लगाए गए हैं और वस्त्र वितरण किया गया है और संस्था द्वारा CS -40 कोचिंग क्लास चलाया जा रहा।


रोज की तरह आज का सेवा में सतीश कुमार सिंह अध्यक्ष,अजय कुमार चौधरी सचिव,रॉबिन चटर्जी,दिलीप चौधरी,रवि कौशल सिन्हा,अमित कुमार,प्रभाष चंद्र,राजु प्रसाद साँव,परमजीत अरोड़ा,गौरब अरोड़ा,नील कमल खावास मीडिया प्रभारी एवं मुन्ना खान बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.