धनबाद में चौकीदार पद की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, 4517 परीक्षार्थी हुए शामिल

 



Dhanbad : धनबाद में चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा में कुल 5080 में से 4517 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 563 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के लिए धनबाद जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में केंद्र बनाए गए थे. जिनमें खालसा हाई स्कूल बैंक मोड़, डीएवी हाई स्कूल दरी मोहल्ला, डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा, अपग्रेडेड हाई स्कूल लोवाडीह, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद, बीएसएस महिला महाविद्यालय धनबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, सरस्वती विद्या मंदिर भूली, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज सरायढेला एवं अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल धनबाद शामिल हैं.

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती सह उड़न दस्ता दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस फोर्स मौजूद रहे. इसके अलावा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के प्रभार में जिला नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहा. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कदाचार की घटना नहीं हुई.

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र पुराने समाहरणालय स्थित ट्रेजरी से लेकर प्रतिनियुक्त टीम अपने-अपने केंद्र के लिए रवाना हुई और समय पर केंद्र पहुंची। परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिका लेकर सभी टीम समाहरणालय पहुंची. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच की गई. उनके एडमिट कार्ड के साथ उनके चेहरे का मिलान किया गया. एडमिट कार्ड एवं कलम के अलावा मोबाइल फोन सहित अन्य सभी प्रतिबंधित वस्तुओं को केंद्र से बाहर रखा गया.

डेढ़ घंटे की परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने कड़ी मेहनत की है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.