कुजामा देवप्रभा में गोलीबारी: वर्चस्व को लेकर 18 राउंड फायर, मजदूरों में दहशत


Dhanbad :
धनबाद में लोदना ओपी क्षेत्र के कुजामा देवप्रभा आउटसोर्सिंग में मंगलवार को वर्चस्व को लेकर लोडिंग पॉइंट पर हुई 18 राउंड की गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

घटना के अनुसार, जनमत बच्चा गुट के समर्थकों ने पिछले एक सप्ताह से प्रदूषण और विस्थापन की मांग को लेकर कुजामा आउटसोर्सिंग में कोयला उठाव और ओपी डंपिंग बंद रखा था. चेक पोस्ट के पास इसी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई और गोलीबारी की घटना हुई.

घटना की सूचना मिलते ही लोदन ओपी, घनुआडीह, तीसरा, बलियापुर और अलकडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.