बाघमारा के नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्न महतो ने पाठशाला के 11 बच्चों को वितरित किया निःशुल्क साइकिल

 


बाघमारा (धनबाद): पाठशाला के कार्य को सराहना करते हुए विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा की पाठशाला का कार्य पूरे क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ है कोई भी स्वयंसेवी संगठन पाठशाला के तर्ज पर लोगों को सुविधा या फिर मदद नहीं पहुंचा सकती, कोरोना काल में जहां पर सरकारी तंत्र फ़ैल था वहां पर पाठशाला ने लाखों लोगों तक भोजन उपलब्ध कराया था Iरामराज मंदिर चीटाही धाम में इस रविवार को बाघमारा के नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्न महतो के हाथों नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया इससे पहले भी धनबाद सांसद ढुलू महतो के द्वारा पाठशाला के 29 बच्चियों को साइकिल का वितरण किया गया था I अब तक पाठशाला के 40 बच्चियों को निःशुल्क साइकिल पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा द्वारा दिया गया है जिसकी कुल लागत लगभग 2 लाख रुपए है I वितरण में मुख्य रूप से बाघमारा की हजारों की संख्या में देवतुल्य जनता के अलावा पाठशाला के शिक्षक नीलकंठ महतो, सुनील सरकार, लक्ष्मण कुमार, किस्मत ऋषि, विनय सिंह आदि मौजूद रहे I

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.