Dhanbad : पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, धनबाद अन्तर्गत भूईफोड़ मोड़ से विनोद बिहारी चौक, बलियापुर पथ (ODR) का चौड़ीकरण कार्य किया जाना है, जिसका विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डी०पी०आर०) तैयार किया जा रहा है।
जिसे लेकर कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, धनबाद द्वारा बताया गया कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि पथ की भूमि (ROW) को अतिक्रमित करते हुए कुछ लोगों के द्वारा अवैध स्थाई / अस्थाई संरचना बनाई जा रही है। जिसे उन्होंने अतिक्रमण करने वालो को यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने को कहा है।
भूईफोड़ बलियापुर रोड होगा चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाने का निर्देश
0
December 03, 2024
Tags