Dhanbad : विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रवि राज शर्मा के नेतृत्व में श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय से सिटी सेंटर तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसमें एनसीसी सहित विभिन्न विद्यालयों के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ई.एल.सी.) के छात्रों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान हाथों में प्ले कार्ड लेकर सभी लोगों को आगामी 20 नवंबर 2024 को सपरिवार मतदान करने की अपील की गई। साथ ही लोगों को बताया गया कि उनका एक-एक वोट कीमती है। आपका मत सशक्त लोकतंत्र के गठन में आपकी ताकत है।
रैली में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी के अलावा एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजू
द थे।