श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556 वें पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा, देखे कार्यक्रम का लिस्ट


Dhanbad : श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556 वें पावन प्रकाश पर्व पर बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोड़ धनबाद में बड़ी श्रद्धा भावना एवं हर्षो उल्लास के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।


कल दिनांक 13 नवंबर दिन बुधवार को भव्य (शोभायात्रा )नगर कीर्तन झरिया कोयरीबांध गुरुद्वारा से सुबह 11:00 निकालकर रात्रि 7:00 बजे बड़ा गुरुद्वारा बैंक  मोंड पहुंचेगी ।


आज दिनांक 12-11-2024 को बड़ा गुरुद्वारा में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नगर कीर्तन के कन्वेनर सरदार गुरचरण सिंह माझा,को- कन्वेनर सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि 13 नवंबर दिन बुधवार को निकलने वाले नगरकीर्तन की संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है जिसमें फुलो से सजी पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज विराजमान रहेंगे उनके आगे पाँच प्यारे , पाँच निशान साहिब , विभिन्न बैंड, कीर्तनी शब्दी जत्थे, विभिन्न स्कूलों के बच्चे, एनसीसी 36 बटालियन के कैडेट्स , भुजंगी बच्चे एवं सिख मार्शल आर्ट गतका शहीद बाबा दीप सिंह जी अमरोहा उत्तरप्रदेश जो आकर्षण का केंद्र होगा एवं बाहों में बाज लिए निंहग सिंह  ।

यह भव्य नगर कीर्तन झरिया कोयरीबांध  गुरुद्वारा से सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर बाटा मोड़ , देशबंधु, मातृसदन ,मारवाड़ी पट्टी , लक्ष्मणीय मोड , कतरास मोड , बस्ताकोला,धनसार ,जोड़ाफाटक, शक्तिमंदिर, गुरुनानक पूरा, पानी टंकी, बिरसा मोड होते हुए बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा रात्री 7 बजे पहुँचेगी ।

 उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरण किया जायेगा ।

गुरुद्वारा के महासचिव तेजपाल सिंह प्रधान दिलज़ोन सिंह ने कहा

धार्मिक दीवान के लिए उच्च कोटि के रागी जथा भाई अमनदीप सिंह जी लुधियाना वाले एवं कथा वाचक डॉक्टर हनवंत सिंह जी पटियाला वाले को आमंत्रित किया गया है जो अपने कीर्तन गायन एवं कथावाचक से मुख्य कार्यक्रम में श्री गुरु नानक देव जी की वाणियों एवं उनके जीवनी पर प्रकाश डालेंगे ।


दिनांक 14 नवंबर बृहस्पतिवार को गुरुद्वारा दीवान हाल में रात्रि 7:30 बजे से 10:00 बजे तक कीर्तन गायन एवं कथा उच्च कोटि के रागी तथा भाई अमनदीप सिंह जी लुधियाना वाले एवं कथा वाचक डॉक्टर हनवंत सिंह जी पटियाला वाले करेंगे उपरांत गुरु का लंगर वितरण किया जाएगा l


मुख्य कार्यक्रम 15.11.24


 556 वां श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी का पावन प्रकाशपर्व

15 नवंबर 2024 को गुरुद्वारा ग्राउंड के भव्य पंडाल में मनाया जाएगा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 तक उपरांत गुरु का लंगर आतिशबाजी की जाएगी जिसमें उपरोक्त उच्च कोटि के रग्गी जत्था एवं प्रचारक संगतों को निहाल करेंगे । उपरांत अटूट लंगर वितरण होगा । पुनः रात्रि में धार्मिक दीवान रात्रि 7:30 बजे से 10:30 बजे तक गुरुद्वारा दीवान हाल में सजेंगे जिसमें उच्च कोटि के उपरोक्त रागी जत्था एवं कथावाचक प्रवचन के माध्यम से गुरु नानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे उपरांत गुरु का लंगर एवं आतिशबाजी की जाएगी ।


कमिटी के महासचिव तेजपाल सिंह प्रधान सरदार दिलज़ोन सिंह ग्रेवाल, तीरथ सिंह राजेंद्र सिंह चहल ,मनजीत सिंह ,गुरुचरण सिंह माँझा सतपाल सिंह ब्रोका राजेंद्र सिंह , कमलजीत सिंह दशमेश सिंह हैप्पी सिंह आदि उपस्थित थे ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.