Dhanbad : झारखण्ड विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर बुधवार को बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार मतगणना स्थल का निरीक्षण पुलिस प्रेक्षक राजेंद्र कुमार ग. दाभाडे द्वारा किया गया। मौक़े पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन भी मौजूद थे।
पुलिस प्रेक्षक राजेंद्र कुमार ग. दाभाडे ने मतगणना स्थल की तमाम व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सम्बंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
पुलिस प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण के क्रम में स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के रख- रखाव की व्यवस्था, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मतगणना केंद्र के निरीक्षण के क्रम में महोदय ने परिसर में सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, काउंटिंग हॉल, स्ट्रांग रूम, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, पेयजल व शौचालय आदि की व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया व व्यवस्था को और भी बेहतर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारीयों को दिया।