धनबाद : जिला वालीबाल संघ तथा वालीबॉल कोचिंग सेंटर के महासचिव एवं वॉलीबॉल प्रशिक्षक सूरज प्रकाश लाल ने अपने पूरे कायस्थ परिवार के साथ अपने निवास स्थान पर कलम दवात के भगवान चित्रगुप्त महाराज जी की पूजा अपने पूरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाया साथी साथ भैया दूज के अवसर पर अपनी बहन के हाथ से माथे में तिलक कर एवं लड्डू खाकर भैया दूज की त्यौहार को धूमधाम से मनाया आज के दिन कायस्थ परिवार कलम दवात की पूजा करते हैं और अपनी बहन के हाथों से भोजन करते हैं और बहन अपने भाइयों के लिए दीर्घायु की कामना करते हैं और गोधन कूटते हैं और रुई का बना राखी पहनकर भैया दूज मानते हैं पूजा में महासचिव सूरज प्रकाश लाल हो गया, भानु प्रकाश लाल, मालती लाल, नूपुर लाल, सुपरनालाल, प्रेरणालाल, डॉक्टर अनुष्का लाल, अनुराधा लाल सहित कायस्थ परिवार पूजा में उपस्थित थे