झारखंड स्थापना दिवस एवं बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ संपन्न


Dhanbad :
धनबाद जिला वालीबाल संघ एवं वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में आज धरती आबा बिरसा मुंडा जी के 149 बी जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस तथा प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन वॉलीबॉल स्टेडियम से रणधीर वर्मा चौक डीआरएम बिल्डिंग पूजा टॉकीज कंबाइंड बिल्डिंग गोल्फ ग्राउंड होते हुए वॉलीबॉल स्टेडियम में संपन्न हुआ। वही दौड़ के माध्यम से धनबाद के जागरूक पब्लिक को 20 तारीख को होने वाले विधानसभा के मतदान में आपकी भागीदारी ज्यादा होना चाहिए। सभी पब्लिक को हर हाल में अपना मताधिकार करने का आगरा किया गया है। जिससे मतदान की प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो आज का क्रॉस कंट्री दौड़ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी किया गया था।

 

क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेता बने हर्ष भारद्वाज दूसरा स्थान कन्हैया यादव तीसरा स्थान राहुल सिंह हुए साथ ही साथ स्थापना दिवस के अवसर पर सीनियर एकादश एवं यूथ एकादश के बीच मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया।

जिसमें यूथ एकादश ने सीनियर एकादश को कड़े संघर्ष में 24 26, 23 25, 2725, 2522, तथा अंतिम सेट में 1715 से हराकर यूथ एकादश विजेता बना क्रॉस कंट्री दौड़ एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता के खिलाड़ियों को 17 नवंबर को वॉलीबॉल स्टेडियम में आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा वही वॉलीबॉल स्टेडियम में प्रकाश पर्व के अवसर पर 100 मिट्टी की दिया जलाया गया।

 साथी साथ ग्रीन अनार तथा आतिशबाजी किया गया। क्रॉस कंट्री दौड़ एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय एवं गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट राजेश कुमार सिन्हा उर्फ़ लखपति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया। मौके पर मुख्य रूप से महासचिव सूरज प्रकाश लाल, जितेन कुमार, पंकज कुमार, अब्दुल रहमान, नीरज कुमार, सनी यादव, अमन जमाल, प्रिया जायसवाल, सुमन यादव, सूरज कुमार, रितिका लक्ष्मी किशनी दीप्ति सृष्टि पॉल उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.