धनबाद के असर्फी अस्पताल में चूहे ने शव को कुतरा, परिजनों का हंगामा


Dhanbad : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत असर्फी अस्पताल में गुरुवार की अहले सुबह जमकर हंगामा हुआ। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते चूहे के कुतरने का मामला सामने आया है।

यह है मामला : गिरिडीह थाना अंतर्गत जमुआ निवासी बोधि मंडल रविवार को इलाज कराने असर्फी अस्पताल आया था। जिसे स्कूटी से गिरने से सिर में गंभीर चोट लगी थी। बोधि मंडल की इलाज के दौरान बुधवार-गुरुवार की देर रात मौत हो गई। जिसके बाद शव को अस्पताल प्रबंधन ने मोर्चरी में रखवा दिया।


वही गुरुवार की अहले सुबह जब परिजन शव लेने पहुँचे तो देखा कि मृत व्यक्ति के अंग (कान, नाक, गला व पैर) को चूहे ने कुतर दिया है। जिसके बाद परिजन आक्रोश होकर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।


वही मामले की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुँचकर आक्रोशित परिजनों को शांत कराने में जुटी हुई है। मृत व्यक्ति के परिजन ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.