2.6 किलो चांदी के जेवर सहित 12 लाख से अधिक नगद राशि बरामद



Dhanbad: विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान जारी है। साथ ही मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नगद राशि, शराब सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए 11 इंटर स्टेट तथा 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां लगातार आने जाने वाले हर छोटे बड़े वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है।

इस क्रम में बृहस्पतिवार को संध्या 7:00 बजे तक जोरापोखर, मैथन, धनबाद, मुनिडीह, कतरास, लोयाबाद थाना में जांच के दौरान 12 लाख 13 हजार 290 रुपए नगद एवं 2 किलो 639 ग्राम चांदी के जेवर बरामद किए गए।



इसके विस्तृत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मुनिडीह थाना क्षेत्र में 2 अलग-अलग वाहनों से 3,34,000 रुपए बरामद हुए। इसमें एक वाहन से 2,34,000 व दूसरे वाहन से 1,00,000 नगद बरामद हुए।


वहीं मैथन ओपी ने एस बस यात्री से 2 किलो 639 ग्राम चांदी के जेवर तथा एक अन्य वाहन से 1 लाख 9 हजार 290 रुपए नगद बरामद किए। 


धनबाद थाना क्षेत्र से 4 लाख 10 हजार, जोरापोखर थाना क्षेत्र से 1 लाख 50 हजार, कतरास थाना क्षेत्र से 1 लाख 50 हजार तथा लोयाबाद थाना क्षेत्र से 60,000 रुपए नगद बरामद किए गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.