धनबाद में जांच के दौरान 7 अलग-अलग वाहनों से बरामद हुए 92.24 लाख रुपए



Arjun Mandal

Dhanbad : विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान जारी है। साथ ही मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नगद राशि, शराब सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए 11 इंटर स्टेट तथा 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां लगातार आने जाने वाले हर छोटे बड़े वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम हर आने जाने वालों पर पैनी नजर रखकर कड़ाई से जांच कर रही है।

जांच के क्रम में बुधवार को संध्या 7:00 बजे तक महुदा, बैंक मोड़, धनसार, तोपचांची सहित अन्य थाना क्षेत्र से 7 अलग-अलग वाहनों से 92 लाख 24 हजार 181 रुपए नगद बरामद हुए हैं।

इसके विस्तृत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को महुदा थाना क्षेत्र के तेलमच्चो स्थित इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक नाका से जांच के दौरान एक वाहन से 71 लाख 97000 रुपए तथा एक अन्य वाहन से 2,00,000 रुपए नगद एफएसटी व एसएसटी ने बरामद किया है। 

वहीं बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से टीम ने 8 लाख 44 हजार 431 रुपए, धनसर थाना क्षेत्र से 3 लाख 59 हजार 950 रुपए बरामद किए हैं।

साथ ही चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर ब्रिज पर बनाए गए इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर एक वाहन से 3 लाख 50000 एवं एक अन्य वाहन से 54,000 तथा तोपचांची थाना क्षेत्र से 2 लाख 18 हजार 800 रुपए बरामद किए गए हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.